राम स्वरूप विवि छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में लखनऊ विवि लॉ छात्रों का हंगामा

लखनऊ। बाराबंकी पुलिस की बर्बरता के खिलाफ लखनऊ विश्वविद्यालय के लॉ छात्रों ने विरोध दर्ज कराया है। लविवि छात्रों ने बाराबंकी स्थित श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी के विरोध में रविवार को लविवि न्यू कैंपस जानकीपुरम के विधि विभाग के छात्रों व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन की शव यात्रा निकाल कर प्रदर्शन किया। छात्रों ने घटना की पूर्व जज से न्यायिक जांच कराने व दोषी पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने समेत पांच सूत्री मांग पत्र एसीपी को सौंपा।

विवि विभाग से शुरू हुई शव यात्रा कैंपस परिसर से होते हुए मामा चौराहा पर खत्म हुई। इस दौरान सुमित सिंह रघुवंशी व हर्षित ने कहा कि श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में छात्रों से मनमाना विलंब शुल्क वसूले जाने तथा विधि पाठ्यक्रम की बार काउंसिल ऑफ इंडिया से संबद्धता न होने जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राएं शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे थे।

विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस ने मिलकर छात्रों की आवाज दबाने के लिए बर्बर लाठीचार्ज किया तथा बाहरी असामाजिक तत्वों को बुलाकर छात्र-छात्राओं पर जानलेवा हमला कराया। छात्रों ने पांच सूत्री ज्ञापन में विश्वविद्यालय व निजी महाविद्यालयों के मनमाने शुल्क (विशेषकर विलंब शुल्क) की वसूली पर रोक लगाने, श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के पीड़ित छात्रों को राहत प्रदान करने की मांग की। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सांकेतिक शव (अर्थी) को अपने कब्जे में ले लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें