
लखनऊ में मिशन शक्ति – 5 के तहत चलाए जा रहे महिला सुरक्षा को लेकर मंगलवार को महिला आयोगध्यक्षा डॉ बबिता कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर बी लोकबंधु अस्पताल के प्रांगण में संचालित वन स्टॉप सेंटर में पहुंची। इस दौरान कृष्णा नगर एसीपी विकास पाण्डेय और कोतवाली प्रभारी पीके सिंह अपनी महिला पुलिस बल संग उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति के महिलाओं को जागरूक करने के पूर्व महिला आयोगध्यक्षा ने सर्वप्रथम नवरात्रि पर्व पर विधिवत कन्या पूजन किया और कन्याओं को माता की चुनरी पहना उन्हें भोग प्रसाद ग्रहण कराया जिसके उपरांत मिशन शक्ति के तहत महिला जागरूक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस कर्मियों ने उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इस अवसर पर महिला आयोगध्यक्षा ने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया है यह आयोग उन्हीं की समस्याओं को दूर करने के लिए किसी भी प्रकार की हिंसा,उत्पीड़न की शिकार महिला आयोग में शिकायत कर सकती है। अपने अधिकारों को जाने और अपनी शक्ति को पहचाने।
इस मिशन शक्ति का मंशा भी यही है महिला अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक हो किसी भी प्रकार के खतरे की अंदेशा में जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराए उन्हें तुरंत मदद मिलेगी।