
लखनऊ। बीते वित्तीय वर्ष में बैंक के गैर ब्याज आय में तेइस प्रतिशत से अधिक की वृद्वि हुई है। वित्तीय वर्ष में अपेक्षित अनुमोदन के अधीन प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य का सैंतालिस प्रतिशत से अधिक लाभांश की संस्तुति की है। यूनियन बैंक आफ इंडिया के निदेशक मण्डल के अनुसार शुद्व लाभ में वर्ष दर वर्ष के आधार पर लगभग बत्तीस प्रतिशत की वृद्वि की है। समाप्त तिमाही व वर्ष के लिए बैंक के लेखों का अनुमोदन किया है।
कुल कारोबार में वर्ष दर वर्ष लगभग नौ प्रतिशत की वृद्वि हुई है। सकल अग्रिमों वर्ष दर वर्ष के आधार पर लगभग नौ प्रतिशत,कुल जमाराशि में वर्ष दर वर्ष के आधार पर सात प्रतिशत से अधिक की वृद्वि हुई है। बैंक का कुल कारोबार बाइस लाख बानबे हजार छह सौ चौवालिस करोड है। बैंक ने एनपीए कम करने में भी सफलता पाई है। कुल एनपीए वर्ष दर वर्ष 116 बीपीएस की गिरावट के साथ तथा शुद्व एनपीए चालीस बीपीएस की गिरावट के साथ रहा है।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट