Lucknow: दर्दनाक हादसा, सई नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबकर मौत

Lucknow: राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र में गुरुवार को सई नदी नहाने गए दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में गोताखोरों की मदद दोनों को नदी से बाहर निकलवाया, लेकिन इससे पहले दोनों युवकों की सांसें थम चुकी थी। दोनों युवकों की पहचान उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र स्थित जबरेला गांव निवासी 15 वर्षीय आदर्श उर्फ रौनक पुत्र गोविंद प्रसाद लोधी व दूसरे की पहचान जबरेला गांव निवासी 15 वर्षीय शिव पुत्र लाला के रूप में हुई।

पुलिस मामले की छानबीन कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताते चलें कि उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र स्थित जबरेला गांव निवासी आदर्श उर्फ रौनक व शिव बुधवार को घर से निकले थे। देर रात तक घर न पहुंचने पर घरवालों ने उनकी तलाश शुरू की सफलता न मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। घरवाले खोजबीन में जुटे थे कि इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि गुरुवार सुबह मोहनलालगंज क्षेत्र में दो युवकों का शव सई नदी में उतराता मिला है।

बताया जा रहा है कि यह खबर सुनते ही परिजन आनन-फानन में नदी के पास पहुंचे और शवों की पहचान आदर्श व शिव के रूप में की।पुलिस के अनुसार जांच पड़ताल में सामने आया है कि दोनों युवक सई नदी में नहाने गए और नहाते समय डूबकर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जैसे ही घरवालों को इसकी सूचना मिली कि मानों उनके घर में कोहराम मच गया और आनन-फानन में मौके पर पहुंचे।बेटों की दशा देख परिजनों के होश उड़ गए।काफी तलाश के बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को नदी से बाहर निकलवाया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता नाना पटोले बोले- ‘ये तो बच्चों का वीडियो गेम था’, भाजपा ने भी सुनाया
https://bhaskardigital.com/congress-leader-nana-patole-operation-sindoor-video-game/

पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब! असीम मुनीर को विक्ट्री डे परेड का नहीं मिला न्योता
https://bhaskardigital.com/another-lie-of-pakistan-exposed-asim-munir-did-not-get-invitation-for-victory-day-parade/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें