लखनऊ : ट्रेन से कटकर दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

लखनऊ। राजधानी में ट्रेन से कटकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, टिकारी इलाके में रहने वाला 22 वर्षीय गौरव घर के माहौल से नाराज होकर आत्महत्या के इरादे से टेकारी क्रॉसिंग के पास पहुंचा। उसने अपनी बाइक पटरी के पास खड़ी की और फिर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना स्थल पर गौरव की बाइक के साथ रखे प्लास्टिक ग्लास और नमकीन भी मिले।

इसके अलावा, थाना क्रॉसिंग के पास ही एक अज्ञात युवक भी ट्रेन से कटकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने कुछ ही समय बाद धाराओं की प्रचंड चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर