
गाय से टकराकर अनियंत्रित हुई बाइक
गोसाईगंज, लखनऊ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मलौली गांव में बाइक सवार दो युवकों की उस समय मौत हो गई जब वे एक शादी समारोह में पटाखे दगाने मरखापुर गांव जा रहे थे और रास्ते में गाय से टकराने के कारण बाइक पर लदे पटाखे की बोरी में विस्फोट हो गया। आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस घटनास्थल मलौली, गोसाईगंज रोड पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। घायल दूसरे व्यक्ति को तत्काल इलाज हेतु सीएससी गोसाईगंज भेजा गया। जहां पर डाक्टर द्वारा दूसरे व्यक्ति को भी मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर जिस बछिया से दोनों व्यक्तियों की मोटरसाइकिल सहित टक्कर हुयी थी, उसकी भी मृत्यु हो गई।

जिसे सुरक्षित जगह पर दफनाया गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने पर जानकारी हुयी कि मलौली, गोसाईगंज रोड पर दो व्यक्ति जो की मोटरसाइकिल संख्या UP 32 BD 4926 (वाहन स्वामी मो0 आरिफ निवासी बाज़ारखाला, लखनऊ) पर बैठकर गोसाईगंज की तरफ से मलौली गांव की तरफ जा रहे थे मलौली बाज़ार में पटेल ट्रेडर्स की दुकान के सामने अचानक एक बछिया से टकरा गए। जिससे वे चोटिल होकर गिर गए। बाइक पर लगे पटाखे में जोरदार कई विस्फोट हुए और धुंआ फैल गया। एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
दोनों आपस में जीजा साले हैं। मृतक की पहचान मो0 अहमद निवासी-मातनटोला क़स्बा थाना गोसाईगंज लखनऊ और इनका साला संडीला जिला हरदोई के रूप मे हुई। परिजनों को सूचना देने के साथ दोनों शवों को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में कई पटाखा बनाने वालों के घर में पुलिस ने छापेमारी की। पठान बाबा वाली गली में साड़ी सेंटर की एक दुकान में गोदाम बनाया गया था यहां से की गई छापेमारी में कुल लगभग 23 कुंतल पटाखे बरामद किए गए। जो पुलिस विभिन्न वाहनों पर लादकर थाने लेकर पहुंची। पुलिस के अनुसार बरामद किए गए पटाखों की कीमत लगभग 5 लाख है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। पुलिस ने नफीस पुत्र अनीश निवासी मातन टोला को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।