
Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंटौजा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को शादी समारोह में शामिल एक युवक ने दो साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) गोपीनाथ सोनी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने आरोपित मूलरूप से सीतापुर निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है। परिजनों की तहरीर में बताया कि वह लोग अपनी दो साल की बेटी के साथ इंटौजा के एक गेस्ट हाउस आयोजित रिश्तेदार की शादी समारोह में गये थे। रात में डीजे पर डांस हो रहा था और सभी शादी में मस्त थे। इसी दौरान उनकी दो साल की बेटी गायब हो गई। कुछ देर बाद जब घरवालों को पता चला तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान छत पर एक युवक को बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करते हुए पकड़ लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
पूछताछ में आरोपित संदीप ने बताया कि वह शादी समारोह में एक महिला मित्र के बुलाने पर पहुंचा था। इस दौरान उसने बहला-फुसलाकर बच्ची को गेस्ट हाउस की दूसरी मंजिल पर ले जाकर दुष्कर्म किया जब बच्ची रोने लगी तो उसे फेंकने की कोशिश भी की, लेकिन घरवालों ने उसे पकड़ लिया। एडीसीपी ने बताया कि इटौंजा में एक बच्ची के साथ अपराध होने की सूचना सोमवार को मिली थी। घरवालों की शिकायत पर गंभीर धाराओं में आरोपित संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही










