
- मृतक रोज़ शराब पीकर घर में करता था मार-पीट
Lucknow : मलिहाबाद थाना क्षेत्र में 20 जनवरी को अर्जुन पाल की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए मृतक के दो बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पत्नी की शिकायत पर मुकदमा कर आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया गया।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
20 जनवरी की रात क़रीब 3 बजे घर के बाहर सो रहे मृतक अर्जुन पाल को सगे दो बेटों ने फ़ाबड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। और फिर घटना को छुपाने के लिए गांव से दूर ले जाकर नहर के किनारे शव को फेंक दिया और फिर हत्या को दुर्घटना में बदलने के उद्देश्य से ई-रिक्शा ऊपर से पलट दिया। मृतक ई रिक्शा चलाता था।
पुलिस के मुताबिक़ मलिहाबाद क्षेत्र के ग्राम खड़ता में नहर की पटरी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिलने की सूचना प्राप्त हुई। मृतक की पहचान अर्जुन पाल 50 वर्ष, के रूप में हुई,इस घटना का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी के साथ एक गिरफ्तार किया गया है। हत्यारोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनके पिता आए दिन दारू पीकर लड़ाई झगड़ा मारपीट किया करते थे इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने योजना बनाकर पिता की हत्या की है। बड़े बेटे रूपलाल ने फावड़े से हमला किया और नाबालिक बेटे ने उसकी इस घटना में साथ दिया।










