
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को एक युवक समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिगांव थानाध्यक्ष शिव मंगल सिंह ने बताया कि भिखारीपुर गांव निवासी महेंद्र (25) पुत्र नरेश का शव शनिवार सुबह घर से पांच सौ मीटर दूर राकेश के खेत में नीम के पेड़ से लटका मिला। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस की फील्ड यूनिट ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की गई, लेकिन बेटे के फांसी लगाए जाने के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं बता सके।
इसी तरह, इंटौजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 महोना निवासी राम आसरे उर्फ दइया (50) ने अपने घर के पिछले कमरे में चादर से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और फील्ड यूनिट के साथ माैके से साक्ष्य एकत्र किए।
थानाध्यक्ष मार्कण्डेय यादव ने बताया कि राम आसरे खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा और तीन बेटियां हैं। किसान ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।