Lucknow : शनि हत्याकांड में फरार दो और आरोपित गिरफ्तार

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई युवक शनि रावत की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपितों को शनिवार गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले तीन आरोपितों को जेल भेजा चुका है।

थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि आठ सितंबर को मोहनलालगंज के शंकर बक्श खेड़ा निवासी शनि रावत (24) की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपित अभियुक्तों संतोष यादव, नीटू यादव और देवेन यादव को गिफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, मोहनलालगंज के कीर्तिखेड़ा निवासी जय सिंह और निगोहां के भदीखेड़ा निवासी राज कपूर फरार चल रहे थे। आज इनकी लोकेशन रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सबोली लिंक रोड के पास जंगल के पास मिली। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों आराेपिताें को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें