Lucknow : आज दो लाख की आबादी झेलेगी बिजली कटौती, जानें कितने घंटे नहीं मिलेगी सप्लाई; कौन से हैं क्षेत्र?

Lucknow : राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में सोमवार को अनुरक्षण (मेंटेनेंस) कार्यों के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के मुताबिक इस मरम्मत कार्य से लगभग दो लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

मोहान रोड स्थित शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी। एक्सईएन विशाल वर्मा ने बताया कि इस दौरान उपकेंद्र के यार्ड, पावर ट्रांसफार्मर और 11 हजार वोल्ट के फीडरों पर काम किया जाएगा। इससे पारा, आवास विकास, ज्ञानेंद्र विहार, मायापुरम, कुंदन विहार, राजनगर, जेबी गार्डन, पांच बंदर मंदिर, राम विहार कॉलोनी, शांति शिक्षा निकेतन, तिकोनिया, डिप्टी खेड़ा, अर्जुन विहार, शुक्ला विहार और रजा नगर के उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।

इसके अलावा —

  • अहिबरनपुर उपकेंद्र के कदम रसूल और बादशाह जी बाग क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
  • इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के शंकरपुर गांव, लारी पैकेज और आसपास के इलाके में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
  • निरालानगर उपकेंद्र के रामकृष्ण मार्ग इलाके में दोपहर 2:45 से शाम 4:45 बजे तक बिजली कटेगी।

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें ताकि इस असुविधा के दौरान दिक्कत न हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें