
Lucknow : कृष्णा नगर थाना पुलिस ने लोगों को डराकर और झांसा देकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्कूटी और सोने की चेन बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, 5 नवंबर को एलडीए कॉलोनी में सड़क पर जा रही एक अकेली वृद्ध महिला को दोनों टप्पेबाजों ने लूट का भय दिखाकर उसके गले से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए थे।
घटना की जांच के दौरान पुलिस टीम ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसके बाद दोनों आरोपियों — इमरान और कल्लू उर्फ मुन्ना उर्फ राजू — को पारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों का कोई स्थायी ठिकाना नहीं है। ये कबाड़ी का काम करने के बहाने कॉलोनियों और गलियों में फेरी लगाकर रेकी करते थे और मौका मिलते ही टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
जानकारी के अनुसार, कल्लू के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे, जबकि इमरान के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है।










