
Lucknow : थाना विभूतिखंड क्षेत्र अंतर्गत साइबर हाइट के पास हाइप रूम बार में असलहे से जानलेवा हमला करने के मामले में शामिल दोनों आरोपियों (अजीत पांडेय पुत्र अनिल पांडेय और जय प्रकाश यादव पुत्र राजेश यादव) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 30 अगस्त की है जब हम्जा खान पुत्र इदरीश खान निवासी अकबरी गेट निकट टूंडे कबाबी थाना चौक को समिट बिल्डिंग स्थित बार में जान से मारने की नियत से हमलावरों ने पिस्टल के दम पर हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया। इस संबंध में थाना विभूतिखंड में एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस की सक्रियता के चलते 1 सितम्बर को टेक्नीकल और मैन्युअल प्रयासों से आरोपियों को एसएसबी भवन के आगे मंदिर वाली गली, थाना क्षेत्र विभूतिखंड से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद अवैध पिस्टल और 04 अदद अवैध जिंदा कारतूस (.32 बोर) बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे समिट बिल्डिंग में हाइप रूम बार में एक पार्टी के दौरान वहां के कर्मी से हम्जा विवाद हो गया था और उसी रंजिश के चलते उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर रास्ते में जबरन रोककर प्राणघातक हमला किया। घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें धर दबोचा।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 332, 169, 109, 117, 191(2), 324(4) 351 (3 ) बीपी एक्ट, 3/25 आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइम टीम व थाना विभूतिखंड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।