
लखनऊ: नये नलकूप कनेक्शन केवल कृषि फीडरों से ही दिये जायें। पिछले एक वर्ष में दिये गये नलकूप कनेक्शन की भी जॉच करा ली जाये कि सही फीडर से कनेक्शन दिये गये है या नही। यह सुनिश्चित किया जाये कि नलकूप कनेक्शन कृृषि फीडर से ही दिये जाये। बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनानें के लिये बिजनेस प्लान में होने वाले कार्यों की पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ.आशीष गोयल की अध्यक्षता में समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। आने वाले महीनों में गर्मी की तुलना मेें क्षतिग्रस्ता कम होती है। किसानों की सुविधा के लिए कृषि फीडर अलग किये गये हैं इसलिये सिंचाई के लिए नलकूपों का कनेक्शन भी कृषि फीडर से होना किसानों के हित में है। इसमें लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी। बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिये जो भी कार्य प्रस्तावित किये जाये उसकी गहन समीक्षा की जाये।
इन कार्यों का मुख्यालय स्तर पर अभियान चलाकर स्टीमेट चेक कर ले। बिजली चोरी रोकने, लाइन हानियॉ कम करने, ओवर लोडिंग समाप्त करने आदि का विशेष ध्यान रखकर योजना बनायी जाये। उन्होंने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि प्रदेश में चल रहे बिल सुधार कैम्पों का लाभ लेकर अपना गलत विद्युत बिल ठीक करा ले। 17 से 19 जुलाई तक बिल सुधार महाभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गलत बिल को ठीक करने, नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य संबन्धित शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/
मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/