लखनऊ: अवैध सम्बन्धों को लेकर ट्रक ड्राइवर को उतारा मौत के घाट, दम्पति हिरासत में

लखनऊ । राजधानी के लखनऊ मोहनलालगंज इलाके में अवैध सम्बन्धों के चलते बुधवार को ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गयी। हत्या के आरोप में पुलिस ने दम्पति को हिरासत में लिया है। जबकि दो अन्य लोग फरार है।
यह घटना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित भावाखेड़ा गांव की है,

जहां बुधवार की सुबह ट्रक ड्राइवर राजकरन उर्फ धुन्नू का शव रक्तरंजित मिला। कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या की गयी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में पड़ोसी महिला कलावती और उसके पति को गिरफ्तार किया है। वहीं, कल्लू व शिवशंकर फरार है। हत्या अवैध सम्बन्धों को लेकर की गई है।

थाना प्रभारी ने बताया

कुल्हाड़ी से काटकर ट्रक ड्राइवर की हत्या की गयी है। आरोप है कि पड़ोसी महिला से अवैध सम्बंधाें के चलते की हत्या की गयी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी हो सकेगी। दम्पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें