
Lucknow : लखनऊ में किसान पथ पर खुशहाल गंज आउटर के पास बुद्धवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक राजेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक उन्नाव जनपद के थाना बारी क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है
दुर्घटना के चलते कुछ समय के लिए किसान पथ पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर सामान्य करा दिया। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’










