Lucknow : गणेश चतुर्थी पर आज से 10 दिनों तक बदला रहेगा यातायात, सुबह 10 बजे से व्यवस्था लागू

गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार से अगले 10 दिनों तक शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह ट्रैफिक प्लान हर दिन सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें और डायवर्टेड रास्तों की जानकारी लेकर ही निकलें।

बसों के लिए रूट परिवर्तन

अयोध्या रोड व गोमतीनगर से आने वाली बसें
कमता तिराहा → विजयीपुर अंडरपास → इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान → समतामूलक चौराहा → 1090 चौराहा → पीएनटी बालू अड्डा → संकल्प वाटिका तिराहा → चिरैया झील → सीडीआरआई तिराहा → कैसरबाग

सीतापुर रोड से आने वाली बसें
मड़ियांव → पक्का पुल → डालीगंज पुल → सीडीआरआई तिराहा → कैसरबाग
वापसी में: बलरामपुर ढाल → शहीद स्मारक होते हुए वापसी

इन मार्गों पर नहीं जा सकेंगे वाहन

  1. चौक/डालीगंज की ओर से आने वाले वाहन
    क्लार्क अवध तिराहा → सुभाष चौराहा मार्ग बंद रहेगा
    डायवर्जन: चिरैया झील तिराहे होकर भेजा जाएगा
  2. डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड से नदवा कॉलेज की ओर
    गोमती नदी बंधा मार्ग बंद
    वैकल्पिक मार्ग: गोमती पुल पार कर या उमराव सिंह धर्मशाला होते हुए जाएं
  3. टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर यातायात
    चौक की ओर नहीं जा सकेगा
    डायवर्जन: क्लार्क अवध तिराहा होकर
  4. निरालानगर से सुभाष चौराहा की ओर यातायात
    लविवि मार्ग से डायरेक्ट नहीं जा सकेंगे
    डायवर्जन: समथर पेट्रोल पंप → निशातगंज → डालीगंज पुल
  5. कैसरबाग / सीडीआरआई / क्लार्क अवध से सुभाष चौराहा
    सीधे नहीं जा सकेंगे
    डायवर्जन: कृष्णा मेडिकल सेंटर → चिरैया झील तिराहा
  6. गंज चौराहा से आईटी चौराहा की ओर यातायात
    सुभाष चौराहा से डायरेक्ट नहीं जा सकेगा
    डायवर्जन: चिरैया झील तिराहे से
  7. हनुमान सेतु / नदवा बंधा तिराहा से झूलेलाल पार्क
    नदवा बंधा रोड से यातायात प्रतिबंधित
    वैकल्पिक मार्ग: आईटी चौराहा होकर गंतव्य तक जाएं

सुझाव:

  • अनावश्यक यात्रा से बचें
  • ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें
  • गूगल मैप या स्थानीय ट्रैफिक अपडेट पर नज़र रखें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें