
Lucknow : बसंत कुंज योजना के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर लखनऊ यातायात पुलिस ने 24 दिसंबर की रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक विशेष यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। यह व्यवस्था 25 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम के मद्देनज़र की गई है।
यातायात पुलिस के अनुसार कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी, बड़े व व्यावसायिक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मलिहाबाद चौराहा, मुंजासा तिराहा, बाजनगर किसानपथ अंडरपास, कसमंडी अंडरपास, छन्दोईया बाईपास तिराहा, तिकोनिया तिराहा, भिठौली तिराहा, दुबग्गा तिराहा, नया पक्कापुल, कुड़ियाघाट और नहरपुल तिराहा सहित कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से भेजा जाएगा।
इसके अलावा कानपुर, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, सुल्तानपुर, रायबरेली और बाराबंकी की ओर से आने वाले भारी वाहनों के लिए बाह्य डायवर्जन लागू रहेगा। इन वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, हैदरगढ़, बछरांवा, लालगंज, बहराइच और चहलारी घाट जैसे वैकल्पिक मार्गों से होकर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन और स्कूली वाहन जैसी आवश्यक सेवाओं को चिकित्सकीय या आपात स्थिति में अनुमति दी जाएगी। इसके लिए नागरिक ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले डायवर्जन प्लान का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें।










