लखनऊ : अज्ञात वाहन की टक्कर से खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, चालक की दब कर मौत, दो अन्य घायल

बीकेटी, लखनऊ। इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार देर शाम मॉल रोड के गोराही गांव के निकट, बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोर के पास, अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गई। इस हादसे में चालक मोहन सहित तीन मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इटौंजा पुलिस ने घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने बीकेटी थाना क्षेत्र के मामपुर निवासी मोहन पुत्र स्व रामदास को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य दो मजदूर, रवींद्र और रजनीश, की हालत गंभीर बताई गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सीतापुर के अटरिया से ईट लादकर बक्शी का तालाब ले गए मजदूरों ने ईटा उतारने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर वापस अटरिया जा रहे थे। इनमें सीतापुर अटरिया के नयागांव निवासी रजनीश, अटरिया के सलेमपुर गांव निवासी रवींद्र, और लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के मामपुर निवासी मोहन (26) सवार थे।

घायल रजनीश के अनुसार, इटौंजा माल रोड पर मरपा गांव के पास एक दुकान पर उनके पैसे बाकी थे, जिन्हें लेने गए थे। पैसे लेकर वे वापस सीतापुर की ओर आ रहे थे कि तभी सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर खंती में जाकर पलट गई। ट्रैक्टर की स्टेरिंग के नीचे दबे मोहन की हालत गंभीर थी।

ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा भेजा गया। वहां उनकी हालत को देखते हुए सभी को बीकेटी स्थित रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय बीकेटी रेफर कर दिया गया। वहां डाक्टरों ने मोहन (26) को मृत घोषित कर दिया।

मोहन के पिता की मौत वर्षों पहले हो चुकी है। पिता की मौत के बाद सारा बोझ मोहन पर आ गया था। घर में उसकी पत्नी, मां और दो बेटियां हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े : Virar building collapse : गैरकानूनी चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढहने से अब तक 14 लोगों की मौत, बिल्डर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें