
Lucknow : धनतेरस, दीपावली, भैयादूज व अन्य त्योहारों के मद्देनज़र चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ/जीआरपी अधीक्षक रोहित मिश्रा और क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश यादव ने शुक्रवार को किया निरीक्षण
उन्होंने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्मों, यात्री प्रतीक्षालयों, डॉरमेट्री और पार्किंग एरिया का बारीकी से लिया जायजा अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताई उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों और लावारिस सामान पर विशेष नज़र रखने के दिए रोहित मिश्रा ने कहा कि त्योहारों में यात्रियों की आवाजाही बढ़ जाती है, ऐसे में जीआरपी/आरपीएफ पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी तेज़ की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके