
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनी क्षेत्र में अपहरण कर एक करोड़ की फ़िरौती मांगने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , पुलिस ने अपहरण कर्ताओं से दो लोगों का किया रेस्क्यू सकुशल सुरक्षित बचाया। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपयुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में चार युवकों ने साइ हवाला कंपनी नाम से पेज बनाकर व्यापारियों को फंसाते थे। गैंग में मुख्य रूप से विवेक यादव, आदर्श दुबे, आकाश यादव तथा प्रदीप पाल शामिल थे। इस्टाग्राम पेज पर संपर्क करने के बाद यह लोग ब्लैक मनी को व्हाइट करने के नाम पर लखनऊ बुलाकर उसका अपहरण कर फिरौती मांगते थे। इसी तरह बेंगलुरु के व्यापारी मंजूनाथ से इनका संपर्क हुआ 22 मार्च को मंजूनाथ इंडिगो एयरलाइंस के जरिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा जहां पर मंजूनाथ का एक साथी जो की कानपुर में रहता था उसे भी मंजूनाथ ने अपने साथ बुला लिया था दोनों साथी विवेक यादव के बताए हुए स्थान पर पहुंचे तो विवेक यादव और उनके साथियों ने उन्हें किडनैप कर लिया और पिस्तौल दिखाकर मंजुनाथ से एक करोड रुपए की डिमांड की। मंजूनाथ ने अपनी पत्नी को फोन कर एक करोड रुपए मांगे। जिस पर उनकी पत्नी को शक हुआ तो उन्होंने अपने परिचित को सूचना देकर अवगत कराया जिस पर मंजूनाथ के मित्र दानिश ने ईमेल के जरिए सरोजिनी नगर पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने इन सभी किड़नेपर को गिरफ्तार करने के साथ ही अपहर्त व्यक्तियों को भी सकुशल बरामद कर लिया है। अभियुक्त के पास से आठ मोबाइल, एक निशान कार, तथा एक पिस्तौल बरामद की है। अभी गैंग का मुख्य आरोपी विवेक यादव फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।