
- कांग्रेस अध्यक्ष ने जान गंवाने वाले परिवार के घर पहुंचे, दी सांत्वना
लखनऊ के ठाकुरगंज, राधाग्राम क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही के चलते वहां के निवासी सुरेश लोधी की नाले में गिरकर मौत होने संज्ञान में आने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री आज मृतक स्वर्गीय सुरेश लोधी के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी तथा घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
इस मौके पर पत्रकारों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री ने कहा कि यह घटना सरकार की उपेक्षा और नगर निगम की घोर लापरवाही का परिणाम है। इस कठिन समय में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मृतक सुरेश लोधी के परिजनों के साथ खड़ी है।
राय ने कहा कि सरकार घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा प्रदान कराया जाए। इसके साथ ही क्षेत्र के सभी खुले नालों की तत्काल सफाई और मरम्मत सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्षरत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सरकार की इस लापरवाही एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेंगे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के साथ निवर्तमान प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी एवं डॉक्टर शहजाद आलम, कोऑर्डिनेटर संजीव पांडे एडवोकेट, इशरत अली, किश्वर जहां, अभिमन्यु विश्वकर्मा, जेबा मलिक, शबाब रजा, इबरत खान, सुनील मिश्रा, प्रतिमा रस्तोगी, जमाल खान, आर्यन मिश्रा, अंसार हुसैन, अजय वर्मा, बाकर मेहंदी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/
IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/