
लखनऊ। कृष्णा नगर क्षेत्र के हरिओम नगर में स्थित एक बैंक्यूट हाल में बीती सोमवार देर रात करीब 1 बजे छत के रास्ते फाल सीलिंग तोड़ कर कमरों में घुस चोरी कर रहे एक युवक को लोगों ने रंगेहाथों पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि हरिओम नगर में स्थित मां विंध्यवासिनी बैंकयूट हाल में देर रात्रि एक चोर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था और एक पर्स व ब्लूटूथ चोरी कर लिया था।
अन्य कीमती सामान तलाशने के दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया, जिसके कब्जे से पर्स में 2800 रुपए बरामद हुए हैं। शातिर चोर ने अपना नाम आयुष पुत्र सुशील बताया है। हरिओम नगर के ही रहने वाले रोहित कुमार गौतम की शिकायत पर चोरी और बरामदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े : ‘मैं वोट चोरी पर ही बोलूंगा…’, राहुल गांधी बोले- ‘बराबरी की भावना से RSS को दिक्कत’










