
Lucknow: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उप्र अविनाश पाण्डेय की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे समयबद्ध संगठन सृजन अभियान को सफल बनाने हेतु उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय, पूर्व मंत्री ने आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तीन विभाग व प्रकोष्ठों के समन्वयक मनोनीत किए हैं।
मशहूर शिक्षाविद एवं केकेसी महाविद्यालय लखनऊ के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. विनोद चन्द्रा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रिसर्च एवं डेटा एनालिसिस विभाग का समन्वयक मनोनीत किया गया है। युवा शिक्षक नेता एवं शिया महाविद्यालय लखनऊ के अस्सिटेंट प्रो. डॉ. अमित कुमार राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ का समन्वयक मनोनीत किया है।
मशहूर चिकित्सक एवं सफल उद्यमी डॉ. आजाद बेग को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ का समन्वयक नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने अपेक्षा व्यक्त की है कि आप सभी अपने अनुभवों एवं संगठन कौशल से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सर्वव्यापी गठन समयबद्ध सीमा के अंतर्गत कराने में सफलतम प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें:
विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/
नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/