
- लोहिया अस्पताल के गेट -8 के पास की घटना
लखनऊ। राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में सोमवार लोहिया अस्पताल के गेट नंबर-8 के पास एम्बुलेंस चालक का शव गाड़ी के अंदर मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई। बताते चलें कि विरेन्द्र विश्वकर्मा 42 पुत्र दिनेश विश्वकर्मा निवासी जनपद सीतापुर लखनऊ में रहकर अनिल वाल्मीकि की निजी एम्बुलेंस यूपी 32 एचएन 4703 चलाते थे।
रोज की तरह सोमवार को भी लोहिया अस्पताल के बाहर पहुंचे थे। लेकिन गाड़ी से बाहर नहीं निकले तो साथियों को शक हुआ सूचना पुलिस को दी जिसके उन्हें बाहर निकाला गया जहां वो अचेत अवस्था में थे। तुरंत अस्पताल के अंदर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार परिजनों को खबर पहुंचा दी गई शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया मामले की जांच पड़ताल जारी पीएम रिपोर्ट और आगे की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।