
लखनऊ। राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के लखनऊ स्थित आवास से डेढ़ लाख रुपये और सोने-हीरे के गहनों की चोरी की गई है। यह घटना गौतमपल्ली इलाके में स्थित उनके निवास पर हुई, जहां से चोरी के आरोप चार नौकरों पर लगाए जा रहे हैं।
संजय सेठ की पत्नी, लिना सेठ ने पुलिस को बताया कि वह एक अप्रैल की शाम लगभग 08:30 बजे अपने ऑफिस से लौटीं। लौटने पर उन्होंने देखा कि कमरे में रखी आलमारी की दराज से 500 रुपये के नोटों की एक गड्डी और कुछ कीमती गहने गायब हैं।
सिक्योरिटी अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दराज पर कुछ निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कोई व्यक्ति नुकीली चीज का उपयोग करके दराज को खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले होली के दौरान भी इसी दराज से एक लाख रुपये गायब हो गए थे।
गौतमपल्ली पुलिस ने सिक्योरिटी अधिकारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चारों नौकरों से पूछताछ करने का निर्णय लिया है। चोरी की इस घटना ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस सभी संदिग्धों की जांच कर रही है।