लखनऊ : राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के घर में चोरी, डेढ़ लाख रुपये व सोने-हीरे के गहनें चोरी

लखनऊ। राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के लखनऊ स्थित आवास से डेढ़ लाख रुपये और सोने-हीरे के गहनों की चोरी की गई है। यह घटना गौतमपल्ली इलाके में स्थित उनके निवास पर हुई, जहां से चोरी के आरोप चार नौकरों पर लगाए जा रहे हैं।

संजय सेठ की पत्नी, लिना सेठ ने पुलिस को बताया कि वह एक अप्रैल की शाम लगभग 08:30 बजे अपने ऑफिस से लौटीं। लौटने पर उन्होंने देखा कि कमरे में रखी आलमारी की दराज से 500 रुपये के नोटों की एक गड्डी और कुछ कीमती गहने गायब हैं।

सिक्योरिटी अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दराज पर कुछ निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कोई व्यक्ति नुकीली चीज का उपयोग करके दराज को खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले होली के दौरान भी इसी दराज से एक लाख रुपये गायब हो गए थे।

गौतमपल्ली पुलिस ने सिक्योरिटी अधिकारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चारों नौकरों से पूछताछ करने का निर्णय लिया है। चोरी की इस घटना ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस सभी संदिग्धों की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई