लखनऊ: आलमबाग में एक ही रात में दो सरकारी आवासों में चोरी, मुकदमा दर्ज हुआ

लखनऊ के आलमबाग खेत्र में एक ही रात में दो सरकारी आवासों में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने कर्नल और मेजर के घरों को निशाना बनाकर कीमती जेवरात और नकदी चोरी कर ली।

पीड़ित कर्नल हरि कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ एमआरए विहार कॉलोनी के सरकारी आवास संख्या 15 बी में रहते हैं। वह 15 जून से 14 जुलाई तक अवकाश पर थे। 11 जुलाई को उनके माली ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि उनके बेडरूम के अलमारी में रखे सोने का हार सेट और लगभग 70 हजार रुपये नकद चोरी हो गए थे।

दूसरे पीड़ित का मामला

इसी दौरान, उनके पड़ोसी मेजर देवाशीष मोहन कपूर के घर में भी चोरी की घटना हुई। मेजर देवाशीष मोहन कपूर 9 जून से 14 जुलाई तक अवकाश पर थे। जब उनके सहायक ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है, तो उन्होंने देखा कि उनकी अलमारी में रखी चांदी की पायल, बिछिया, कीमती पर्स और लगभग दस ग्राम सोने की चेन चोरी हो गई थी।

पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:

स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/

IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत