लखनऊ : 10 करोड़ की लागत से बन रहा प्रदेश का पहला कैटल घाट, 500 जानवर एक साथ पी सकेंगे पानी

लखनऊ। राजधानी में प्रदेश का पहला कैटल घाट बन रहा है, जिसे सिंचाई विभाग 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार कर रहा है। इस नई सुविधा का उद्देश्य पशुपालकों और किसानों को बड़ी राहत देना है। इस घाट का निर्माण काकोरी के सरोसा-भरोसा गांव के पास शारदा नहर के किनारे किया जा रहा है।

यह घाट खासतौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि एक बार में 500 जानवर पानी पी सकते हैं और नहा सकते हैं। इसकी लंबाई 200 मीटर होगी, जिससे अधिक संख्या में पशु आराम से पानी पी सकेंगे।

घाट का जलस्तर इस तरह से मेंटेन किया जाएगा कि जानवर आसानी से पानी पी सकें और उन्हें किसी तरह का खतरा न हो। इससे पशुपालकों को अपने जानवरों को नहलाने के लिए इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा आसपास के तीन और गांवों—पारा, नरौना और बढ़ा—के पशुपालकों को भी फायदेमंद होगी।

सिंचाई विभाग ने सुरक्षा और संचालन के लिए विशेष योजना बनाई है। यहां पर सफाई, जलस्तर निगरानी और भीड़ नियंत्रण के काम स्थानीय प्रशासन और ग्राम समितियों की मदद से किए जाएंगे। घाट के पास एक शेड भी बनाया जाएगा, जहां पशु मालिक आराम कर सकते हैं और अपने जानवरों को रुकने की व्यवस्था मिल सकेगी।

इस परियोजना से पशुपालकों को अपने जानवरों को आरामदायक और सुरक्षित रूप से पानी पीने का स्थान मिल जाएगा। इससे न केवल उनकी मेहनत आसान होगी, बल्कि जानवरों की सेहत और सुविधा भी बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें