लखनऊ । खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि खेल जगत की आवश्यकताओं को पूरा करते हुए खिलाडि़यों की भावनाओं के अनुरूप निर्णय लिया जायेगा। मा0 मंत्री जी आज अपने कार्यालय में जाकर पूजन अर्चन कर कार्यभार ग्रहण करते हुए यह बात कही।
उन्होने मा0 प्रधानमत्री जी एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के खेल को बढ़ावा देने एवं युवाओं को खेल से जोड़ने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में विभागीय बैठकों का आयोजन कर नीतियों का निर्धारण किया जायेगा तथा खेल जगत को और अधिक सुदृढ़ एवं मजबूत किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को खेल जगत से जोड़कर उनके भविष्य को संवारा जा सके।