लखनऊ : मां को गाली दी, कातिल को नहीं हुई बर्दाश्त इसलिए महिला को मार डाला

घर के सामने बने खंडहर मकान के पास पेशाब करने से महिला ने रोका था

शव को मिट्टी से ढक कर खून के धब्बे छुपाए आला कत्ल फेंका छोटी नहर में

परचून की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से चढ़ा पुलिस के हत्थे

गोसाईगंज पुलिस और दक्षिण जोन की क्राइम और सविर्लास को मिली सफलता

लखनऊ। राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में नौ दिन पहले एक महिला को घर के सामने पेशाब कर रहे युवक को रोकना और मां की गाली देना भारी पड़ गया जिसका खामियाजा अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। बहरहाल रविवार को गोसाईगंज पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश कर आरोपी छात्र को सलाखों के पीछे भेज दिया। बताते चलें कि गोसाईगंज के ग्राम कपेरा मदारपुर में रहने वाली जगराना 62 का शव 16 मार्च को गांव के शिव शंकर के खंडहरनुमा मकान में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस मृतका के बेटे की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर कातिल की तलाश में जुटी थी।

शुरुआती जांच पड़ताल में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही थी। लेकिन जब पुलिस ने पास की दुकान का सीसीटीवी कैमरा देखा तो घटना वाले दिन एक संदिग्ध कई बार आता जाता नजर आया जिसके उसे जब दबोचा गया तो सारी कहानी सामने आ गई। डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल के अनुसार आरोपी तुषाल उर्फ विशाल वर्मा पुत्र गौरीशंकर को दबोचा गया जो एलएलबी का छात्र है, उसने पूछताछ में बताया की घटना के दिन वो मृतका के मकान के पास बने खंडहर पर पेशाब कर रहा था। उसी दौरान जगराना उधर से निकली और मेरी मां को गंदी गंदी गलियां देने लगी जो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसका मुंह पकड़कर खंडहर मकान में ले गया जहां लोहे की राड से खूब मारा जब वो गिर गई तो ईंट उठाकर चेहरा कुचल दिया और शव को मिट्टी से ढक कर खून के धब्बे मिटाए और लोहे की राड को ले जाकर गांव के पास छोटी नहर मेें फेंक दिया। आरोपी के पास से दोनों आलाकत्ल बरामद कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई