
- ह्रदय विदारक घटना से इलाके में मची सनसनी
लखनऊ । बिहार से लखनऊ पैसे कमाने आये दम्पति पर सोमवार को दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा । दो जून की रोटी के लिए दम्पति ने गुडम्बा थाना क्षेत्र में किराये का माकन ले रखा था । रविवार की शाम को किसी बात को लेकर मकान मालिक से कहासुनी हो गई । दंपत्ति ने पूरी रात पार्क में गुजारने का फैसला किया। सुबह जब पिता मजदूरी को गए तो शाम होते होते बच्चे की एसटीपी के खुले मेनहोल में गिरकर मौत होने की खबर आई ।
सोमवार को लगभग शाम 6:30 बजे लखनऊ के गुडंम्बा थाना क्षेत्र के एक पार्क में बने अत्यंत छोटे एसटीपी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के कंक्रीट टैंक में गिरने से एक बच्चे की दुखद मौत हो गई। सोमवार सुबहए जब वे अपने दिहाड़ी मजदूरी के काम के लिए घर से बाहर गएए तब उनका बच्चा और उसका भाई पार्क के कोने में खेल रहे थे। खेलते.खेलते बच्चा बाउंड्री वॉल से सटे एसटीपी की लगभग 4 फीट ऊंची लोहे की रेलिंग पर चढ़ गए और एसटीपी के टैंक पर खेलते समय यह दुर्घटना घटित हो गई।
इस घटना का पता जैसे ही पास में मौजूद लोगों को चला , उन्होंने तुरंत पुलिस , नगर निगम और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को एसटीपी से बाहर निकाला। उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी ले जाया गया , जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे केजीएमयू ;किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया।
लेकिन देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद नगर निगम ने मृतक बच्चे के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें नियमानुसार दैवीय आपदा के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वाशन दिया ।निराश्रित परिवार के रुकने के लिए नगर निगम के बने हुए रैन बसेरे में उनका आवासित किया जाएगा।