
- अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रोसिनियम – द थियेटर सोसायटी के तत्वावधान में थियेटर फेस्ट आयोजित
Lucknow : शहर के नेशनल पीजी कॉलेज में थियेटर फेस्ट 2025 का आयोजन हुआ। अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रोसिनियम – द थियेटर सोसायटी के तत्वावधान में कार्यक्रम के आयोजन की शुरुआत चंद्रचूड़ा- मंगलाचरण गीत और सूफी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति से हुई।
मशहूर नाटककार ऑस्कर वाइल्ड के अंग्रेजी नाटक द इंपॉर्टेंस ऑफ बीइंग अर्नेस्ट का मंचन सटीक संवाद शैली और संजीव अभिनय के साथ किया गया। छात्रों द्वारा जर्नी ऑफ लव विद वेरियस रॉस शीर्षक से गिटार और बांसुरी की एक अद्भुत जुगलबंदी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हिन्दी नाटक फैमिली बिजनेस ने हास्य और संवेदना के ताल-मेल को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया। इस आयोजन को सृजनात्मक दृष्टिकोण, अभिनय और नाटक कला के उत्सव के रूप में देखा गया। इसमें विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी गयीं।

मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रंगकर्मी और फिल्म अभिनेता डॉ अनिल रस्तोगी थे। विशेष अतिथि प्रोफेसर राकेश जैन थे। समापन महाभारत नृत्य नाटक पर नृत्य और संगीत प्रस्तुति द्वारा की गयी। इस कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों की सराहनीय भागीदारी देखने को मिली।











 
    
    