
लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आज राजभवन, लखनऊ में पंजाब राज्य का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक योगदान, तथा स्वाधीनता संग्राम में उसके विशिष्ट स्थान को भावपूर्ण रूप से स्मरण किया गया।
कार्यक्रम में पंजाब थीम पर आधारित आकर्षक साज-सज्जा की गई, जिसमें पारंपरिक रंगों, लोक-संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों का सुंदर संगम प्रस्तुत हुआ। सजावट में पंजाब के महान व्यक्तित्वों, ऐतिहासिक स्थलों, लोक कलाओं और ग्रामीण जीवन की झलक प्रदर्शित की गई। पारंपरिक पंजाबी परिधानों, देहाती सजावट और लोक संगीत के तत्वों ने वातावरण को जीवंत बना दिया। पंजाबी रसोई नामक विशेष सेक्शन में पंजाब की मिट्टी की खुशबू और देसी स्वाद को दर्शाया गया।
फर्श पर बनी रंग-बिरंगी रंगोली ने इस सजावट को और भव्य बना दिया, जिसमें स्वर्ण मंदिर, सरसों के खेतों और लोक कलाकारों के चित्र अंकित किए गए। कार्यक्रम की साज-सज्जा एवं थीम का अवलोकन विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल तथा विशेष सचिव, राज्यपाल द्वारा किया गया। यह आयोजन पंजाब की गौरवशाली परंपरा, देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता के सम्मान का प्रतीक रहा।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल डॉक्टर सुधीर महादेव बोबडे (अपर मुख्य सचिव स्तर), विशेष सचिव श्री राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता, राजभवन के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली बच्चों सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।










