Lucknow : पीएम आवास योजना लाभार्थियों के खाते में जल्द पहुंचेगी पहली किस्त

  • प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंगीकार 2025 का हुआ कार्यक्रम

Lucknow : बुधवार को PMYU आवास दिवस मनाया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राज्य नगरीय विकास अभिकरण सूडा उत्तर प्रदेश के द्वारा लखनऊ के डूडा कार्यालय पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का अंगीकार 2025 कार्यक्रम किया गया । जिले भर के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी कार्यक्रम में पहुंचे वहीं दूसरी ओर जिले में संचालित सरकारी योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी गई।

लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर रंगोली बनाई और रंग-बिरंगे रंगों से भरकर उसे सजाया गया। और लाभार्थियों के बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट भेट किए गए

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2.0 कार्यकाल में अभी तक किसी गरीब और असहाय को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। लंबे समय से जरूरतमंद लोगों को पक्के मकान की आशा लगी है। आज प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री के कार्यकाल 2.0 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थियों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। और जल्द ही पीएम आवास के लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त जारी की जाएगी।

डूडा प्रभारी चंद्रकांत त्रिपाठी ने बताया आज PMYU आवास दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम था। जिसमें सरकारी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी गई हमारे डूडा कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का अंगीकार कर शुभारंभ किया है। उम्मीद है कि जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0, 2025 के लाभार्थियों के खाते में जल्द ही पहली किस्त पहुंचेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें