लखनऊ : नहीं पूरे हो रहें थे युवकों के खर्चे, ज्यादा पैसों की चाह में बन बैठे लुटेरे

  • दो शातिरों को पकड़कर उनके पास से लूटी गई सोने की चेन और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद
  • पूर्वी जोन की सर्विलांस और क्राइम टीम समेत इंदिरा नगर पुलिस को मिली सफलता

लखनऊ। राजधानी की इंदिरा नगर पुलिस ने शनिवार राह चलती महिलाओं के गले पर झपट्टा मारकर चेन छीनने वाले दो युवकों को दबोचने में सफलता हासिल की। बताते चलें कि 22 अगस्त को योगेन्द्र पाल की पत्नी सियाराम विहार कॉलोनी तकरोही में घर के बाहर टहल रही थी। इसी दौरान बाइक सवार लुटेरे गले से चेन छीनकर मौके से फरार हो गए थे।

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे और जमीनी तंत्र के बदौलत लुटेरों के बारे में जानकारियां बटोर रही थी। जिसमें शनिवार उन्हें सफलता हासिल हुई जिसमें पुराने लखनऊ के रहने वाले दो लड़के जो अगरबत्ती बेचने का कार्य करते उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। जिसके बाद टीम ने पूछताछ के आधार पर अहान अली पुत्र सलीम, शाहिद अली पुत्र लड्डू को पकड़ा जिनके पास से घटना में इस्तेमाल हुई अपाचे मोटरसाइकिल यूपी 32 एफ आर 9796 बरामद हुई सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की वो राजधानी में घूम घूमकर अगरबत्ती बेचते है। लेकिन हमारे खर्चे ज्यादा है, जिसके लिए हम लोग पार्क, घर के बाहर खड़ी महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनकर उसे बेचकर अपने शौक पूरे करते थे।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार दो शातिर चेन लुटेरों को पकड़ा गया जिनके पास से लूटी चेन और बाइक मिली। इनके बारे में जानकारियां जुटाई गई जिसमें राजधानी में कोई घटना नहीं मिली अन्य जिलों में पता लगाया जा रहा उन्हें सलाखों के पीछे भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें