Lucknow : जिस कुत्ते के लिए सगी बहनों ने दी जान, उस कुत्ते की हुई मौत

Lucknow : राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के जलालपुर दौदाखेड़ा में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब दो बहनों की मौत के बाद उनका पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ता टोनी भी शनिवार सुबह निधन हो गया। इस घटना ने पूरे इलाके में गम और स्तब्धता का माहौल बना दिया है।

मामला बुधवार का है, जब आसपास की रहने वाली दो सगी बहनों, राधा सिंह (25) और जिया उर्फ शानू (22), ने फिनायल पी लिया। इस आत्मघाती कदम का कारण उनके मानसिक तनाव को बताया जा रहा है। इलाज के दौरान, देर रात ही बड़ी बहन राधा की मौत हो गई, जबकि छोटी बहन जिया ने बृहस्पतिवार दोपहर को अस्पताल में अंतिम सांस ली।

इन दोनों बहनों की मौत से परिवार और इलाके में शोक की लहर फैल गई है। घर में हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। परिजनों का कहना है कि दोनों बहनों का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था और 15 दिनों से बीमार चल रहे उनके पालतू कुत्ते टोनी की हालत को लेकर दोनों बहनों अत्यधिक तनाव में थीं।

इसी वजह से, दोनों ने शुक्रवार की रात को आत्मघाती कदम उठाया। उनके निधन के बाद, शनिवार सुबह लगभग 7 बजे, उनके पालतू कुत्ते टोनी की भी मौत हो गई। बड़े भाई नीरज उर्फ वीर सिंह ने बताया कि दोनों बहनों और कुत्ते का अंतिम संस्कार विधि-विधान से किया जाएगा। जहां दोनों बहनों का अंतिम संस्कार हुआ, वहीं अब उनके पालतू का भी अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नीरज के अनुसार, पूरे परिवार और इलाके में इस घटना का दुख और शोक व्याप्त है। पूरे वातावरण को देखकर हर आंख नम हो गई है, क्योंकि एक ही घर से दो बहनों के साथ उनके प्रिय जानवर का भी जाना बहुत ही मार्मिक और दुखद है।

पुलिस ने घटना की जानकारी ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार का कहना है कि इस दुखद घटना ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया है और वे अभी भी इस पीड़ा को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और उससे जुड़ी देखभाल की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है।

यह भी पढ़े : हेल्प… हेल्प..! स्कूल की दावारों और कॉपी पर बच्चे ने लिखी ऐसी बात… चौंक गई मां

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें