Lucknow : पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या के आरोपी युवक ने आत्महत्या कर ली। आरोपी की पहचान बाजार गांव निवासी 28 वर्षीय रवि के रूप में हुई है, जिसने रविवार सुबह घरेलू विवाद के बाद ईंट से कूचकर पत्नी सीमा (25) की निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था।

सोमवार सुबह उसका शव पड़ोसी गांव अकबरपुर में चंदन महाराज की बाग में पेड़ से लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों ने सुबह 6:30 बजे बाग की ओर जाते समय लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। रवि ने आत्महत्या के लिए पैंट-शर्ट से फंदा बनाया था।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी सीमा के मायके वाले अभी चंडीगढ़ में हैं, उनके लखनऊ पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

माल थाने के इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े – उत्तराखंड पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में 40 ब्लॉकों में मतदान जारी, दोपहर 12 बजे तक पौड़ी में 30.7% मतदान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें