लखनऊ : राजधानी में चोरों का आतंक, समीक्षा अधिकारी के घर से लाखों की चोरी

  • लगातार चोरियों से लोगों में भय उठ रहा रात्रि गश्त पर सवाल

लखनऊ। राजधानी में इन दिनों मकान के गेट पर लटक रहा ताला कब टूट जाए और लोगों की मेहनत की कमाई चोर कब बटोर ले जाए कोई भरोसा नहीं क्योंकि इन दिनों कमिश्नरेट में चोरों का बोलबाला है । सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रहने वाली महिला जो समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत है। उनके मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की नकदी और महत्वपूर्ण कागजात पर हाथ साफ कर दिया। बताते चलें कि नेहा वर्मा बुद्ध विहार कॉलोनी अर्जुनगंज की निवासी है। और प्रयागराज उच्च न्यायालय में बतौर सह समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत है ।

25 जून को उनके पति का देहांत हो गया था। जिसके बाद वो मकान में ताला लगाकर प्रयागराज चली गई। 13 अगस्त को लौटी तो मकान के ताले टूटे थे अलमारियां खुली पड़ी जिसके अंदर रखे 1 लाख 75 हजार रुपए जरूरी कागजात रजिस्ट्री समेत अन्य चीज गायब थी। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल जारी है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें