
Lucknow: लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर से जेवरात और 5 लाख रुपए नगद चोरी कर लिए। घटना रुचि खंड-1, शारदा नगर योजना की है। मकान मालिक गुरदीप सिंह ने बताया कि वे 29 मई को शाम 7:30 बजे अपने परिवार के साथ रुचि खंड-1 स्थित ससुराल गए थे। रात करीब 10:30 बजे जब वे वापस लौटे तो घर का मेन गेट खोलने के बाद देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था।
घर के अंदर जाने पर तीनों अलमारियां और सिंगार दान टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। गुरदीप सिंह की अलमारी से 4.70 लाख रुपए नगद और उनकी पत्नी नैनी छाबड़ा की अलमारी से 25-30 हजार रुपए नगद गायब थे। इसके अलावा तीन सोने की अंगूठियां, कान के झुमके, एक सोने की चेन और चांदी की दो पायल भी चोरी हो गईं।
चोर घर के मंदिर में रखे गुल्लक से 5,500 रुपए भी ले गए। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/