लखनऊ : इलाज के दौरान नवजात की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का लगा आरोप

लखनऊ। आलमबाग क्षेत्र में संचालित एक निजी अस्पताल में शनिवार शाम निमोनिया बिमारी से ग्रसित दस माह के नवजात बच्ची की मौत हो गई। वही परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा काटने के बाद स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। कानपुर रोड एलडीए कालोनी सेक्टर डी1 में पेशे से शिक्षक अमन शर्मा अपनी पत्नी काजल व दस माह नवजात संग रहते है।

नवजात के बड़े पिता दीपक शर्मा के अनुसार नवजात शिविका की शनिवार दोपहर हालत बिगड़ने पर करीब 2 बजे आलमबाग स्थित अजंता अस्पताल लेकर आए थे जहां पीडियाट्रिक वार्ड में बच्ची को भर्ती कर लिया गया। शाम समय अस्पताल ने निमोनिया ग्रसित होने की जानकारी दे इलाज से हाथ खड़े कर दिए और रेफर करने लगे ।आरोप है कि परिजनों ने अस्पताल से एम्बुलेंस की मांग की लेकिन अस्पताल होने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं करा सका और न ही बच्ची को इलाज के लिए एनआईसीयू में भर्ती किया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और करीब 7 बजे अस्पताल ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया और अस्पताल ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे बुला लिया।

बच्ची के मृत होने की जानकारी होने पर परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करते हुए कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मृतक नवजात के बड़े पिता ने आलमबाग पुलिस से लिखित शिकायत की है आरोप है कि उनके बच्चे की मौत पर अस्पताल के मैनेजर पैसे दे मामले को खत्म कराने की बात कहते रहे। आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर सीएमओ लखनऊ द्वारा जांच रिपोर्ट के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने पर ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े : फर्रुखाबाद : रिफाइनरी फैक्ट्री में वेल्डिंग करते समय हुआ धमाका तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें