Lucknow : कृष्णा नगर में किशोरी की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

Lucknow : कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली कक्षा 11वीं की एक छात्रा ने बुधवार को अपने घर की छत पर लगे एंगल में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली।
कृष्णा नगर के विजय नगर चौकी इंचार्ज पंकज जायसवाल ने बताया कि पंडित खेड़ा के शुभम सिटी में सगल दीप सिंह अपनी पत्नी, 16 वर्षीय पुत्री जपजी कौर उर्फ रज्जी और दो बेटों के साथ रहकर दैनिक मजदूरी करते हैं।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को छात्रा ने अपने घर की छत पर लगे लोहे के एंगल में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली।
परिजनों ने जब पुत्री को फंदे से लटका देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी.के. सिंह ने बताया कि छात्रा की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है और न ही कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें