
- गेहूं काट रहे परिजनों संग मौजूद किशोरी से अभद्रता, फाड़े कपड़े
- परिजनों ने युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से की शिकायत।
- शाम तक पुलिस ने करा दिया दोनों पक्षों में समझौता।
बीकेटी /लखनऊ। लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में किशोरी से अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है।
मामला मंगलवार सुबह करीब दस बजे का है। वही परिजनों का आरोप है कि किशोरी परिजनों संग ठेके पर लिए गेहूं के खेत में थी जहां वह गेहूं काट रहे थे।
वहीं, पड़ोसी गांव का युवक खेत पहुंच कर किशोरी से सही से काम करने को बोलते हुए उससे छीना झपटी कर अभद्रता करने लगा, जिससे किशोरी के कपड़े तक फट गए।वही परिजनों द्वारा विरोध करने पर आरोपी युवक ने साथियों संग मिलकर किशोरी व परिजनों को जातिसूचक गालियां देते हुए मार पीट की।
परिजन व किशोरी किसी तरह बचते-बचाते थाने पहुंचे और सैरपुर थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शाम तक पीड़ित पछ पर दबाव डालकर दोनों पक्षों में सुला समझौता करा दिया।










