
लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में सोमवार सुबह एक व्यक्ति अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में पत्नी और मासूम बेटे को बैठा कर ड्राइविंग सीख रहे थे। इसी दौरान गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और नाले में जा गिरी। हादसा देखकर आसपास के लोगों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने रेस्क्यू कर अंदर मौजूद पति-पत्नी सहित मासूम को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।
बताते चलें कि मुद्दे खान अपनी पत्नी आफरीन बानो और बेटे अदनान को स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर हरी नगर के पास कार चलाना सिखा रहे थे। इसी दौरान एसयूवी बेकाबू होकर उनके नियंत्रण से बाहर हो गई और पास बने नाले में गिर गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायर टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घंटों की मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल