Lucknow : स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबे सप इंस्पेक्टर, मौत पर उठे सवाल तो जांच में जुट गई पुलिस

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) की 35वीं बटालियन के परिसर में बने स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है। इस घटना ने पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ा दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। नहाने के दौरान अचानक उनका पैर फिसला और वह डूबने लगे। पास में मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मामले की पूरी तहकीकात कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई।

बता दें कि बीते साल अक्टूबर में, अश्विनी चतुर्वेदी को मोहित पांडे की कस्टोडियल डेथ के मामले में सस्पेंड किया गया था। मोहित के परिजनों ने इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। तब से वह किसी भी कार्रवाई से मुक्त थे।

वर्तमान में, अश्विनी चतुर्वेदी क्राइम ब्रांच में तैनात थे और वह प्रमोशन की प्रक्रिया में थे। लंबे समय से वह NIA में भी तैनात रहे थे।

यह भी पढ़े : Ladakh Violence : सोनम वांगचुक ने मोदी सरकार को दी चेतावनी, कहा- मुझे ‘बलि का बकरा’ बना जेल भेजने की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें