
BKT, Lucknow : बख्शी का तालाब (बीकेटी) क्षेत्र स्थित जीसीआरजी कॉलेज में इफको एजीटी की परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने जमकर हंगामा किया।
छात्रों का आरोप है कि संस्थान ने उनके भविष्य से खिलवाड़ किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने चुनिंदा छात्रों को बिना आईडी कार्ड और मोबाइल की जांच किए परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिलाया, जबकि सैकड़ों छात्रों को सिस्टम खराब होने का बहाना बनाकर बाहर कर दिया गया और उन्हें परीक्षा देने का मौका ही नहीं मिला।
आक्रोशित छात्रों ने लखनऊ जिलाधिकारी को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। शिकायत के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और बीकेटी की नायब तहसीलदार रुचि गुप्ता पहुंचीं और छात्रों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।
बाद में कुछ छात्रों को दोबारा परीक्षा दिलाई गई, लेकिन नाराज परीक्षार्थियों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा रद्द करने की मांग की।