
- देर शाम तक चले छात्रों के प्रदर्शन के बाद संस्था द्वारा आदेश लिया गया वापस।
बीकेटी। लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित आरआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के नाम पर अतिरिक्त चार्ज लागू होने से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को संस्थान के बाहर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने संस्थान पर आरोप लगाया कि बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश लेने वाले छात्रों की कुल फीस में ही ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की फीस भी जुड़ी रहती है। बावजूद संस्थान ने अतिरिक्त फीस लागू की दी। जिससे नाराज छात्रों ने शुक्रवार को संस्थान से लेकर बाहर गेट तक प्रदर्शन किया।
वही बीटेक सीएस ब्रांच के छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रवेश के समय जो फीस बताई गई थी उसमें ही ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की फीस भी शामिल थी। प्रथम वर्ष में इस ट्रेनिंग के लिए बाहर से प्रशिक्षक बुलाए गए थे। प्रथम वर्ष में छात्रों से कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लिया गया था। वही दूसरे वर्ष के प्रत्येक छात्र से पांच हजार और तीसरे वर्ष के विद्यार्थी से 10 हजार रुपये लिए जाने का संस्थान ने आदेश जारी कर दिया। लागू हुई फीस छात्रों से नकद मांगी जा रही है।
इसके अलावा छात्रों का कहना है कि संस्थान द्वारा समर कैंप के नाम पर भी 15 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। जबकि, तकनीकी विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार विद्यार्थी कहीं भी समर कैंप पर जा सकते हैं। यह बध्यता नहीं वह जिस कालेज में पढ़ता हो उस संस्थान के अनुसार समर कैंप ज्वाइन करे। शुक्रवार दिन में करीब 11 बजे शुरू हुए प्रदर्शन के बावजूद संस्थान की ओर से छात्रों की बात सुनने के लिए कोई नहीं पहुंचा। छात्र अतिरिक्त फीस के विरोध को लेकर देर शाम तक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने छात्रों को समझने का प्रयास किया परन्तु छात्र मानने को तैयार नहीं थे। वही देर शाम संस्थान की ओर से बताया गया कि छात्रों की मांगों को देखते हुए लागू हुई अतिरिक्त फीस को माफ कर छात्रों को भी सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अग्रिम जमानत के लिए सफेद झूठ! दांतों की डॉक्टर हूं, हेयर ट्रांसप्लांट से लेना-देना नहीं