
लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में स्थित सोशल स्काई कैफे और हुक्का पार्लर में इंटीग्रेल यूनिवर्सिटी के B.Tech और M.Tech के छात्रों का बढ़ता नशे की ओर रुझान चिंता का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रील्स ने छात्रों को हुक्का पार्लर की ओर आकर्षित किया, जिससे वे नशे के प्रति आकर्षित हो रहे हैं।
पुलिस ने शनिवार को मलेशेमऊ पेट्रोल पंप के पास बने एक हुक्का पार्लर पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में हुक्के और उसमें इस्तेमाल होने वाले फ्लेवर बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गोमती नगर विस्तार थाने में विधिक कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक, यह छापा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रील्स को देखकर छात्रों द्वारा हुक्का पीने के चलन को बढ़ने के बाद मारा गया। यह घटना इस बात का संकेत है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हानिकारक ट्रेंड्स का असर युवाओं पर किस कदर पड़ रहा है।
इंटीग्रेल यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों में नशे के बढ़ते मामलों को लेकर शिक्षण संस्थाओं और अभिभावकों को सचेत किया जा रहा है।