
- उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद 2025 का परिणाम घोषित, परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.58
लखनऊ । संस्कृत बोर्ड में बच्चों ने कमाल कर दिया है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं अध्यक्ष, उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद डॉ. महेन्द्र देव, द्वारा उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद 2025 का परिणाम घोषित किया गया। मऊ के विद्यांशु शर्मा टॉपर बने जबकि 12वीं में जौनपुर की भूमिका प्रथम स्थान पर रहीं।
वर्ष-2025 की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2025 से 12 मार्च, 2025 के मध्य सम्पन्न हुई। संदर्भित परीक्षाओं के लिये 247 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये थे। 11 मूल्यांकन केन्द्रों पर 18 मार्च से 27 मार्च, 2025 के मध्य मूल्यांकन कार्य सम्पन्न हुआ। प्रदेश में कुल 1265 संस्कृत माध्यमिक विद्यालय हैं, जिसके सापेक्ष 1075 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न करायी गयी। परीक्षा की मॉनीटरिंग हेतु जनपद, मण्डल एवं राज्य स्तर पर ऑनलाइन कन्ट्रोल रूम से निगरानी की गयी। गत वर्ष की तुलना में छात्र संख्या में 8708 की वृद्धि के साथ-साथ उत्तीर्ण प्रतिशत में भी वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि पूर्व मध्यमा द्वितीय (10वीं) परीक्षा में कुल 24,649 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिसमें 24,045 संस्थागत एवं 604 व्यक्तिगत हैं। परीक्षा में कुल 18,107 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें से 17,618 संस्थागत एवं 489 व्यक्तिगत हैं। सम्मिलित परीक्षार्थियों में 16111 परीक्षार्थी सम्पूर्ण परीक्षा में सम्मिलित हुए। सम्पूर्ण परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों के सापेक्ष 14,527 संस्थागत तथा 389 व्यक्तिगत कुल 14,916 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.58 एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.61 हैं। पूर्व मध्यमा के सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.58 हैं। पूर्व मध्यमा की परीक्षा में 11,239 बालक एवं 3,677 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.62 एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.45 हैं।

उन्होंने बताया कि उत्तर मध्यमा प्रथम (11वीं) परीक्षा में कुल 19,727 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिसमें 19,064 संस्थागत एवं 663 व्यक्तिगत हैं। परीक्षा में कुल 15,645 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 15,126 संस्थागत एवं 519 व्यक्तिगत हैं। सम्मिलित परीक्षार्थियों में 14514 परीक्षार्थी सम्पूर्ण परीक्षा में सम्मिलित हुए। सम्पूर्ण परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों के सापेक्ष 12,944 संस्थागत तथा 421 व्यक्तिगत कुल 13365 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.16 एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.76 हैं। उत्तर मध्यमा प्रथम के सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.08 हैं। उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षा में 9,888 बालक एवं 3,477 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.51 एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.87 हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तर मध्यमा द्वितीय (12वीं) परीक्षा में कुल 12,299 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिसमें कुल 11,882 संस्थागत एवं 417 व्यक्तिगत हैं। परीक्षा में कुल 11,488 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 11,090 संस्थागत एवं 398 व्यक्तिगत हैं। सम्मिलित परीक्षार्थियों में 10887 परीक्षार्थी सम्पूर्ण परीक्षा में सम्मिलित हुए। सम्पूर्ण परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों के सापेक्ष 9,247 संस्थागत तथा 314 व्यक्तिगत कुल 9561 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।
संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.05 एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.34 हैं। उत्तर मध्यमा द्वितीय के सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.82 हैं। उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षा में 6,876 बालक एवं 2,685 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। बालकां का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.18 एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.50 हैं। पूर्व मध्यमा द्वितीय (10वीं) में राज्य स्तर पर विभांशू शर्मा (जनपद मऊ) ने 93.42 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान दर्ज किया। इसी प्रकार उत्तर मध्यमा द्वितीय (12वीं) में राज्य स्तर पर भूमिका (जनपद जौनपुर) ने 85.21 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान दर्ज किया।