लखनऊ के एस आर ग्लोबल स्कूल में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर जहां सोमवार देर रात परिजनों ने घटना को संदिग्ध मानकर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया वही उनके घटनास्थल की पड़ताल भी की गई तथा कॉलेज प्रबंधन से भी जानकारी की गई लेकिन परिजन प्रबंधन के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए वही उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि प्रबंधन के द्वारा साक्ष्य मिटा दिए गए हैं ।
प्रबंधन की बातों में उन्हें कहीं से भी सच्चाई नजर नहीं आ रही है वही हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद मंगलवार कोकालेज परिसर में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए तथा लोगों से उस दिन हुए हादसे की जानकारी जुटाई वही मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। फिलहाल उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली है पूरे घटनाक्रम में प्रबंधन के द्वारा सहयोग देने की बात देखने को मिली है।