
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एक छात्र का दो दिन पुराना शव बरामद हुआ। घर के अंदर से दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कमरे से बाहर निकाला।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें छात्र ने लिखा, “बॉडी घर वालों को मत देना, प्लीज! अच्छे लोग हैं, पर मुझे उनके पास नहीं जाना।”

जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मूल रूप से छात्र बिहार का रहने वाला था, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में रह रहा था। दो दिन पहले छात्र ने सुसाइड कर लिया और मौके पर सुसाइड नोट लिख कर छोड़ दिया।
पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल, आत्महत्या करने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।